चित्तौड़ ( गंगरार)
सुरेश शर्मा
*ग्राम पंचायत लालास में ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता-2024 का समापन हुआ ।*
*युवा भाजपा नेता अरुण चौधरी ने बताया की कबड्डी प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया तथा फाइनल मैच *लालास – सुदरी के बीच खेला गया जिसमें लालास विजेता रही, तथा सुदरी उपविजेता रही* ।
*समापन समारोह के मुख्यअतिथि ग्राम पंचायत लालास उपसरपंच पुस्पेंद्र सिंह जी , भाजपा मंडल मंत्री चावंड सिंह जी , शक्ति केंद्र सयोजक रतन जी जाट , भाजपा मंडल संयोजक नारायण जी शर्मा , लादू जी शर्मा ,रतन जी जाट , चंदन सिंह जी, नारायण जी जाट , युवा नेता अरुण जी चौधरी वे सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता वे पदाधिकारीयो के द्वारा समापन समारोह में विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी व पारितोसित दिया ।*