कैंट अशोकनगर रोड पर अवैध फड़ो से 2 डंपर भसुआ, 1 डंपर गिट्टी जप्त
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में शहर का सौन्दर्यीकरण कार्य जारी हैं। जिसके दृष्टिगत सार्वजनिक स्थलों एवं मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सतत् जारी है।
इसी क्रम में आज कैंट अशोकनगर रोड़ पर गौशाला एवं कब्रिस्तान के सामने संचालित श्री शरद गोस्वामी एवं श्री खान के अवैध फड़ो से 2 डंपर भसुआ, 1 डंपर गिट्टी जप्त की गई। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार गुना श्री जीएस बैरवा, खनिज अधिकारी श्री दीपक सक्सेना, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री तेजसिंह यादव सहित नगर पालिका की टीम एवं पुलिस बल उपस्थित रहा।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट