दर्शन के लिए मदारनदेवी ट्रेक्टर या भारवाहन से आए तो वाहन होगा सीज–एसएचओ

*दर्शन के लिए मदारनदेवी ट्रेक्टर या भारवाहन से आए तो वाहन होगा सीज–एसएचओ*

 

महोबा व्यूरो तीरथ सिंह

 

चरखारी महोबा 10 अक्टूबर। नवरात्र एवं दहशहरा के अवसर पर सिद्ध पीठ मां मदारन देवी में लगने वाले मेला के दौरान आने वाली भीड़ की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा एलर्ट जारी करते हुए ट्रेक्टर’ भारवाहन आदि से सवारियों के आने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया है तथा ऐसे वाहनों में सवारी ढोए जाने पर कार्यवाही के निर्देश दिए है। बताते चलें कि नवरात्र के दौरान सिद्ध पीठ मदारने देवी मंदिर में महोबा सहित हमीरपुर ,बांदा जालौन ,मध्य प्रदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं । जिससे यहां पर काफी भीड़ एकत्र रहती है यातायात सुविधा प्रभावित होती हैं । उक्त मां मदारन देवी मन्दिर मे श्रद्धालु गण काफी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली ,लोडर, भारवाहन पर अपने परिवार सहित महिलाओं बच्चों के साथ दर्शन करने, प्रसाद चढ़ाने के लिए आते हैं। प्रभारी निरीक्षक चरखारी गणेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिगत दिनों काकून मेला मे थाना खरेला के अंतर्गत हुई ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटना में कई लोग हताहत हुए हैं तथा पूर्व में भी प्रदेश के कई स्थानों व कानपुर नगर में भी ट्रैक्टर ट्राली के पलटने की विभिन्न घटनाएं हुई हैं । भविष्य में घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो अतः इसके दृष्टिगत शासन प्रशासन द्वारा मेले ,मंदिरों में , अन्य त्योहार के अवसरों पर व ,शादी विवाह के अवसरों पर ट्रैक्टर ट्राली से परिवार सहित महिलाओं बच्चों के साथ यात्रा करने पर पूर्णत रोक लगाई गई है । किंतु ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों द्वारा अभी भी ट्रैक्टर ट्राली से महिलाओं बच्चों परिवार के साथ परिवहन किया / यात्राएं की जा रही हैं । जिससे दुर्घटना होने की संभावनाएं प्रबल रहती हैं । श्री गुप्ता ने कहा कि थाना अंतर्गत मां मदारन देवी मे श्रद्धालु जन ट्रैक्टर ट्राली से दर्शन करने को ना आए । यदि कोई भी ट्रैक्टर चालक /वाहन स्वामी ,ट्रैक्टर ट्राली,लोडर, भारवाहन से मां मदारन देवी मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं तो उन्हें मन्दिर में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा तथा वाहन ट्रैक्टर को सीज कर दिया जाएगा तथा ट्रैक्टर ट्राली , भारवाहन ,लोडर से किसी दुर्घटना के घटित होने पर वाहन चालक व वाहन स्वामी के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

Leave a Comment