
बीकानेर के जवाहर नगर में बुधवार की रात बड़ी चोरी हो गई। यहां एक घर से चोर करीब 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और करीब 2 लाख रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर रात को ही पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन अब तक किसी की पहचान नहीं हो पाई है। चोरी जवाहर नगर में एमएम ग्राउंड के पीछे रहने वाले रविंद्र आचार्य के घर पर हुई है।
रविंद्र आचार्य ने बताया- रात को वे अपने भाई के घर पर सुंदरकांड के पाठ करने करीब 8 बजे गए थे। 11 बजे के करीब उनकी बेटी घर पर आई तो घर का ताला खुला हुआ था। उसे लगा कि मां दरवाजा खुला छोड़ गई। थोड़ी देर बाद जब रविंद्र और उनकी पत्नी उमा आई तो अपने पहने हुए जेवर खोलकर अलमारी में रखने लगी तो पता चला कि सब कुछ गायब है। चोर ने करीब 12 लाख रुपए के सोने के जेवर चोरी कर लिए। इसके अलावा 2 लाख रुपए से ज्यादा की नगदी भी साथ ले गया। 500 रुपए की कुछ गडि्डयां रखी हुई थी। यहीं पर 5 रुपए की एक गड्डी भी पड़ी थी, जो चोर नहीं ले गया।
घटना की जानकारी मिलने पर नयाशहर पुलिस रात को ही मौके पर पहुंच गई। थानाधिकारी विक्रम ने मौका मुआयना भी किया लेकिन तब तक कोई सुराग नहीं मिल सका। सुबह थानाधिकारी के साथ ही सीओ सिटी श्रवण दास मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिसमें संदिग्ध लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। ये भी पता लगाया जा रहा है कि चोर किस रास्ते से आया, ताकि अभय कमांड के कैमरों में उसकी झलक देखी जा सके।
सत्येंद्र राजवंशी, ब्यूरो चीफ, बीकानेर