
ब्यूरो चीफ जिला सोलन सुन्दरलाल
इस साल का फ़ेस्टिवल ‘Resilience & Renewal’ यानी ‘प्रतिरोध और नवीनीकरण’ थीम पर आयोजित किया जाएगा. इस फ़ेस्टिवल में कई मशहूर हस्तियां शामिल होंगी।
इस फ़ेस्टिवल से जुड़ी कुछ खास बातें
इस फ़ेस्टिवल का आयोजन हर साल वसंत ऋतु में किया जाता है। इस फ़ेस्टिवल से होने वाले मुनाफ़े का इस्तेमाल पारिस्थितिकी और बालिका शिक्षा के लिए किया जाता है। इस फ़ेस्टिवल में साहित्यिक चर्चाओं के अलावा, विविध क्षेत्रों के विशेषज्ञ भी अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा करते हैं। इस फ़ेस्टिवल की शुरुआत 2012 में हुई थी। कोविड के दौरान, इस फ़ेस्टिवल को वर्चुअल रूप से भी आयोजित किया गया था। भारत के अलावा, लंदन में भी खुशवंत सिंह लिटरेचर फेस्टिवल आयोजित किया जाता है। खुशवंत सिंह लिटफेस्ट कसौली के ऐतिहासिक क्लब में आयोजित किया जाता है । जो अप्पर कसौली पर स्थित हैं।