Follow Us

छुट्टा मवेशियों की समस्या से निजात न दिलाने पर सरकारी मुख्यालय में मवेशी भरने की दी

धौरहरा/खमरिया खीरी। मंगलवार को तहसील धौरहरा क्षेत्र में छुट्टा मवेशियों से त्रस्त होकर भारी संख्या में एकत्रित होकर किसान तहसील मुख्यालय पहुंचे। और भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले तहसील मुख्यालय पर यूनियन के पदाधिकारी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। दिन भर चले धरना प्रदर्शन के बाद उप जिलाधिकारी धौरहरा को चेतावनी देते हुए छुट्टा मवेशियों की समस्या से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।तराई क्षेत्र के किसानों के खेतो में आवारा गोवंशीय पशुओं द्वारा फसलें नष्ट की जा रही है। जिससे चिंतित होकर मंगलवार से भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले तहसील परिसर में विशाल जनसमूह के साथ प्रदर्शन किया गया। तहसील अध्यक्ष पवन पाठक की अगुवाई में सुबह 11 बजे से शुरू हुए धरने में किसानों द्वारा अपना दर्द बयान किया गया। दोपहर दो बजे के बाद धरना स्थल पर यूनियन के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह संधू व प्रदेश अध्यक्ष राजपाल शर्मा के पहुंचने पर मजूद किसानों की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया। धरना स्थल पर बैठे किसानों द्वारा फसलों के हो चुके नुकसान से ज्यादा आक्रोशित दिखाई पड़े। धरने के दौरान उप जिलाधिकारी धौरहरा राजेश कुमार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धौरहरा सुरेश कुमार मिश्रा धरना स्थल पर पहुंचे और यूनियन के पदाधिकारी से वार्ता की और छुट्टा गोवंश से निजात दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसानों द्वारा ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए धरने का समापन किया गया।

जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता

Leave a Comment