आमेर मावठा में तैरती मिली डेड बॉडी, पुलिस कर रही है जांच
जयपुर। आमेर के मावठा में बीती रात तैरती हुई एक डेड बॉडी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को पानी से बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। शव मिलने के कारण इलाके में डर और सस्पेंस का माहौल बना हुआ है।
जयपुर से संवाददाता है एहसान खान