सेंट्रल जेल में मनी भाई दूज
ग्वालियर
होली की दौज पर आज ग्वालियर में बड़ी संख्या में सेन्ट्रल जेल पहुंची बहनों ने कैदी भाइयों को तिलक कर भाई दौज मनाई। जेल प्रशासन ने बाहर से कोई भी मिठाई अंदर लाने की परमिशन नहीं दी थी है। ऐसे में यहाँ जेल में ही बने लड्डू से बहन और भाइयों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया है। जेल में बंदी भाइयों को तिलक करने आई बहनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सेंट्रल जेल के अंदर खुले मैदान में बहनों ने अपने भाइयों को तिलक कर उनसे मुलाकात की.सुबह करीब 9 बजे से बहनों का सेंट्रल जेल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। केंद्रीय जेल पहुंची बहन अपने भाइयों के माथे पर तिलक कर उनके साथ बैठके उनका हाल-चाल भी जाना। दोपहर 12 बजे तक करीब 4 हजार बहनें अपने कैदी भाइयों को तिलक कर चुकी हैं।शाम 4:00 तक 8 से 10 हजार बहने पहुंचकर अपने भाइयों के साथ भाई दूज मनाएंगी। जेल में बंद भाइयों के माथे पर तिलक करते वक्त बहन-भाई दोनों के आंसू छलक आए।जेल में भाईदूज पर मिलने आने वाली महिलाओं को अपने साथ खानपान का सामान लाने जाने पर प्रतिबंधित किया गया था। जेल में सुबह से ही हजारों बहनों पहुंच कर अपने भाई को तिलक कर भाई भाई-बहन के इस त्योहार को मनाया है। इस दौरान जेल में पुरुषों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा।भाइयों से मिलने आई बहनें जेल में किसी प्रकार की सामग्री अंदर नहीं ले जा सके इसके लिए तीन स्थानों पर चेकिंग व्यवस्था लगाई है। जेल में महिलाओं को प्रवेश देने से पहले उनके मोबाइल और पर्स बाहर जमा करवाए गए हैं।बाइट- संजू सिंह- बहनबाइट- चंद्रभान सिंह- DSP ग्वालियर
रिपोर्ट गजेन्द्र सिंह यादव सीनियर जर्नलिस्ट