जालौन: ग्राम ईंटों (अजीतापुर) में दिनांक 22 अक्टूबर 24 को विशाल आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों की स्वास्थ्य की जांच वरिष्ठ चिकित्सों द्वारा की गयी और निःशुल्क दवायें वितरित की गई। शिविर आयोजक एडवोकेट मतलूब चन्देल ने बताया कि इस मेगा स्वास्थ्य कैम्प में क्षेत्रवासी प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक अपने स्वास्थ्य की जांच करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर में डॉ अम्बर साहू राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वशिष्ठ राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी एवं फार्मासिस्ट रविन्द्र कुमार के द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवायें दी गई। क्षेत्रीय लोगों की मांग थी कि क्षेत्र में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हो इस मांग को संज्ञान में लेकर डाॅ सत्येन्द्र पटेल क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी जालौन स्थान उरई ने इस मेगा आयुर्वेदिक कैम्प की स्वीकृति प्रदान की। मेगा कैम्प आयोजक एडवोकेट मतलूब चन्देल ने क्षेत्र के आसपास प्रचार कराकर ग्रामवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर निःशुल्क दवायें प्राप्त करें। इस अवसर पर उमर सर, नूर इस्लाम, फिरोज गौरी जेई, भोले पाठक, राजू, मुन्ना सहित कई लोगों ने सहयोग प्रदान किया।
अनिल कुमार ओझा जिला ब्यूरो प्रमुख जनपद जालौन उरई