रिपोर्ट हिमांशु गौड़ ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ देहरादून उत्तराखंड
अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा आई सी यू से आनन फानन में मृतक महिला का शव परिवार को सौंपा परिवार के लोगो का कहना है कि 16 तारीख में हाथ की हड्डी के ऑपरेशनके लिए अस्पताल में किया गया था भर्ती मृतक महिला के बेटे संदीप धीमान का कहना है कि आज शाम तक मेरी मां बिल्कुल सही थी संदीप धीमान यह भी आरोप है हैवी डॉज और लापरवाही से हुई है मेरी मां की मौत और अस्पताल के अधिकारी इसको हार्ट अटैक से मृत्यु बता रहे हैं.