नरेश सोनी
हजारीबाग : हजारीबाग सदर विधानसभा सीट से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रत्याशी उदय मेहता ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। बुधवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ छड़वा मैदान से बाइक रैली निकालते हुए उदय मेहता समाहरणालय पहुंचे, जहां उन्होंने गाजे-बाजे के साथ नामांकन फॉर्म भरा।नामांकन के बाद उदय मेहता ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के विकास और जनता की सेवा करना है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हजारीबाग सदर क्षेत्र की समस्याओं को हल करना और क्षेत्र में प्रगति लाना उनकी प्राथमिकता है। उदय मेहता ने कहा कि जेएलकेएम के नेता जयराम महतो के नेतृत्व में झारखंड में विकास की नई धारा बह रही है और इसी नेतृत्व के तहत वह क्षेत्र को एक नई दिशा में ले जाने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। उदय मेहता का कहना है कि जयराम महतो का नेतृत्व झारखंड की प्रगति के लिए अहम है, और उनका चुनावी एजेंडा भी इसी विकासशील दृष्टिकोण पर आधारित है। उन्होंने कहा कि हजारीबाग सदर के लोगों की समस्याओं का समाधान करना और क्षेत्र को समृद्धि की ओर ले जाना उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है। इस नामांकन प्रक्रिया में भारी संख्या में मौजूद समर्थकों ने उदय मेहता के प्रति अपनी निष्ठा और समर्थन का प्रदर्शन किया। समर्थकों का कहना है कि उदय मेहता जैसे सशक्त और जनता के हितैषी नेता को विधानसभा में भेजना क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक है।