नरेश सोनी
हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता रह चुके 24 अक्टूबर 2024 को निर्दलीय प्रत्याशी समाज हित में कार्य करने वाले किशोरी राणा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने कहा झारखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। झारखंड अलग हुए 24 साल हो चुके हैं। अभी तक झारखंड वासियों को किसी प्रकार का परिवर्तन देखने को नहीं मिला । झारखंड में झारखंडीयों को प्रवासी बनने व शिक्षाविहिन होने को मजबूर किया गया। हमारे हजारीबाग से 50 प्रतिशत नवयुवक व परिवार इसका शिकार हैं। झारखंड के हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार के सिवाय कुछ नहीं हुआ। शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार नहीं होने से युवक परिवार सहित दुसरे राज्यों में सोसीत हो कर जीवन बिताने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि इस बार परिवर्तन लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि रिंग रोड काफी सालों से रूका हुआ है को चालू कराना , बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराने व रूके एयरपोर्ट के कार्य को सुरू करवाना है । ऐसे बहुत से मुद्दे हैं। जिनको देख हजारीबाग के जनता ने आज पुरी समर्थन के साथ नामांकन पत्र दाखिल करवाया है। यह इलेक्शन मैं हजारीबाग की जनता लड़ रही है।