
आज सुबह अम्बाला बिरडी रोड स्थित अलीपुरा के जंगल में थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा व उनकी पुलिस टीम का बदमाशों से हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की भीषण मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल,जिसको तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया,जबकि मुठभेठ के आधा घंटे बाद इसके दो अन्य साथियो को भी पकड़ लिया गया।पकड़े गए बदमाशो के कब्जे मोके से बेइंतहा अवैध असलाह एवम लूट की घटना में प्रयुक्त बाईक व लूटे गए जैवरात भी बरामद कर लिए गए।घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया।आपको बता दें,कि आज सुबह लगभग पौने तीन बजे इंस्पेक्टर सरसावा नरेंद्र कुमार शर्मा स्वाट टीम व अपनी एक बडी पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुभाष चंद,रामबीर सिह,चन्द्रपाल सिंह,रणवीर सिंह,राजीव कुमार,स्वाट टीम प्रभारी संजीव कुमार,सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार व भारी पुलिस बल के साथ अम्बाला रोड पर चेकिंग पर थे,कि अचानक इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा को अलीपुरा के जंगल में कुछ बदमाशों के होने की सूचना मिली, इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा अपनी एक बडी पुलिस टीम व स्वाट टीम के साथ तत्काल अलीपुरा के जंगल की और भागे तथा तभी वे अम्बाला बिडवी रोड पर चेकिंग में लग गए,कि अचानक तभी पुलिस टीम को ग्राम बिडवी की तरफ से अम्बाला सहारनपुर रोड की और से एक संदिग्ध मोटर साईकिल आती दिखायी दी,पुलिस टीम द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर मोटर साईकिल सवार व्यक्तियो को रुकने का इशारा किया गया,इस पर मोटर साइकिल सवार सभी लोग पुलिस को सामने देखकर हड़बड़ी में मोटर साईकिल को वापस मौड़ने लगे,जिससे मोटर साईकिल असन्तुलित होकर जमीन पर गिर गई,मोटर साईकिल सवार बदमाशो ने पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख पुलिस टीम स्वाट टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी और फायरिंग करते हुए खेतो की तरफ भागने लगे,जांबाज पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी न्यूंनतम फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया व इसके 2 अन्य साथियो को भी घेराबन्दी कर पकड़ लिया गया,1 घायल बदमाश सहित सभी तीनो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल बदमाश की पहचान दीपक पुत्र शेरसिंह निवासी ग्राम साल्हापुर थाना नकुड के रूप में हुई है ,घायल अभियुक्त थाना नकुड का हिस्ट्रीशीटर व टाँप टेन अपराधी है,गिरफ्तार/घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जबकि अन्य दो बदमाशों की पहचान .नितिन पुत्र सागर सिंह पाल निवासी मौहल्ला न्यू प्रकाश लोक कालौनी थाना कुतुबशेर व अनुज शर्मा पुत्र नाथी शर्मा निवासी मौहल्ला न्यू प्रकाश लोक कालौनी थाना कुतुबशेर के रुप में हुई है । गिरफ्तार अभियुक्त दीपक के कब्जे से 1 तमंचा,1 जिंदा/1 खोखा कारतूस एंव नितिन से 1 तमंचा ,1 जिंदा/1 खोखा कारतूस एवम अनुज के कब्जे से 1 तमंचा,1 जिंदा/ 1 खोखा कारतूस बरामद किया गया।थाना सरसावा क्षेत्र से लूटे गये पीली धातु के 1 जोडी कुण्डल,1 मोटरसाईकिल काली पल्सर रजि न0 (UP11CR3655) बरामद भी बरामद की गई।गिरफ्तारी व बरामदी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सरसावा पर धारा 109/3(5) बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा जनपद सहारनपुर के थाना नकुड व थाना सरसावा क्षेत्र मे लूट की कई घटना कारित की गई है।गिरफ्तार बदमाशों ने नकुड सहारनपुर मार्ग सहित अन्य स्थानों पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था।बदमाशों का अपराधिक इतिहास भी चौंकाने वाला।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़