खबर सहारनपुर से
थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी
लापता दो मासूम बच्चौ को सकुशल बरामद कर,किया परिजनों के हवाले,परिवार ने इंस्पेक्टर सहित उनकी पुरी पुलिस का,किया शुक्रिया अदा
पुलिस टीम ने काफी मशक्कत के बाद राईब-7 वर्ष एवम सुबान-5 वर्ष को मात्र 1 घंटे में खोज निकाला
कभी कभी पुलिस भी अपना वो वाला इंसानियत का फर्ज निभा जाती है,जिसकी शायद कोई कल्पना भी नहीं कर सकता।कल शाम लगभग 7,30 बजे दानिश कालोनी निवासी जावेद ने थाने में बैठे इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी को घबराते हुए सूचना दी,कि उसके दो बच्चै राईब-7 वर्ष एवम सुबान-5 वर्ष कहीं गुम हो गए हैं,थाने में बैठे इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने जावेद को ढांढस बंधाते हुए कहा,कि घबराओ मत बच्चै मिल जाएंगे,पहले आप पानी पिएं।उसके बाद इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी ने बिना कुछ देरी किए तत्काल एक टीम का गठन कर बच्चौ की तलाश में लगा दी।लगभग एक घंटे बाद उनकी पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी को सूचना दी,कि सर बच्चे मिल गए।अपने दोनों बेटों को सकुशल देखकर जावेद व उसके परिजनों ने इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी सहित उनकी पुरी पुलिस टीम निरीक्षक मनोज कुमार,उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह,हेड कांस्टेबल सनोवर,कांस्टेबल अरूण कुमार,राहुल कुमार, विष्णु,गौरव त्यागी एवम अनिरूद्ध का दिल से आभार जताते हुए कहा,कि आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़