पटाखे की भेंट चढ़ गया मासूम:लम्बे इलाज के बाद ली आखिरी सांस

तीतरो: दीपावली के दिन मासूम मयंक को नही पता था कि मौत उसके इर्द गिर्द घूम रही है।और आखिर हादसा हो ही गया। तीतरो क्षेत्र के गाँव बालू निवासी सुशील सैनी के इकलौते पुत्र मयंक सैनी उम्र लगभग 12 वर्ष जो कि दीपावली के दिन पटाखा जलाते समय हादसे का शिकार हो गया था।उसको लम्बे इलाज के बाद मौत ने अपने आगोश में ले लिया।परिवार को जब आज यह खबर मिली कि मासूम मयंक इस दुनिया मे नही रहा तो कोहराम मच गया।गाव में इस ह्रदय विदारक घटना को सुनकर हर किसी की आंखे नम हो गई।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment