विगत माह अरविंद पुत्र कालूराम निवासी अंबोलीके घेर मे से कुछ अज्ञात चोरों द्वारा एक भैंस और भैंसा चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था।जिसको लेकर पीड़ित ने देवबंद कोतवाली में तहरीर देकर पशु बरामदगी के लिए गुहार लगाई थी। घटना की जानकारी मिलते ही तल्हेडी पुलिस ने क्षेत्र में कड़ी नाकाबंदी की और अपने खुफिया तंत्र को मजबूती के साथ अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। गुरूवार को चौकी प्रभारी अजय कसाना ने जानकारी देते हुए बताया कि वह सुबह करीब दो बजे कांस्टेबल शिवम व अमरजीत के साथ तल्हेडी गाव के निकट गस्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की पशु चोरी का टापटेन अपराधी जावेद पुत्र सत्तार निवासी भन्डेडाबाइक पर सवार होकर तल्हेडी की ओर आ रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए दोड पड़ीं। पुलिस को अपनी ओर आता देख जावेद जंगल के रास्ते भागने लगा लेकिन पुलिस ने उसे नहर के समीप गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।इस दौरान उसके पास से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल यूपी 11ए वी 0582, एक 315 बोर का अवैध तमंचा,एक जिन्दा कारतूस और 4100 रुपए नकद बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि यह शातिर किस्म का एक टापटेन अपराधी है।जो पशु चोरी जैसी घटनाओं में काफी दिनों से संलिप्त हैं और इसके विरुद्ध देवबंद कोतवाली में पशु चोरी के अनगिनत मुकदमे पंजीकृत हैं। चौकी प्रभारी अजय कसाना का कहना है कि गिरफ्तार जावेद से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि अंबोली भैस चोरी प्रकरण में उसके साथ एक और युवक शामिल था जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने जावेद के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेज दिया है। रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़