खबर सहारनपुर से
अपर जिला मेजिस्ट्रेट(प्रशासन)द्वारा दो कुख्यात अपराधियों पर की गई जिला बदर की कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के कड़े निर्देश पर दो बदमाशों पर हुई जिला बदर की कार्रवाई
कोतवाली नगर क्षेत्र के नुमाइश केम्प निवासी सन्नी उर्फ चिड़ा एवम थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम गन्दैवडा निवासी शमीम पर यूपी गुंडा एक्ट में हुई जबरदस्त कार्रवाई
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के कड़े निर्देशो के चलते दो बडे अपराधियों पर बड़े स्तर पर जिला बदर की कार्यवाही की गई।कल देर शाम अपर जिला मेजिस्ट्रेट(प्रशासन) सहारनपुर द्वारा नुमाइश केम्प गोपाल नगर कोतवाली नगर निवासी सन्नी उर्फ चिड़ा पुत्र हरीश एवम थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम गन्दैवडा निवासी शमीम पुत्र अजीज को यूपी गुंडा एक्ट-3 के तहत 6 माह के लिए जिला बदर किया गया। अभियुक्त सन्नी उर्फ चिड़ा एवम शमीम को अपर जिला मेजिस्ट्रेट-प्रशासन द्वारा यह भी सख्त हिदायत भी दी गई,कि दोनों जिला बदर अपराधी न्यायालय मे केवल अपनी नियत तारीख के दौरान ही सहारनपुर की सीमा में प्रवेश कर सकते हैं।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़