संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
प्रधानमंत्री जनमन योजना का उद्देश्य हर गरीब परिवार को पक्का घर प्रदान करना है, ताकि वे बुनियादी सुविधाओं से लैस हो सकें और उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके। यह योजना देशभर में शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लागू की जा रही है और इसके तहत पात्र लोगों को लाभ दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम मजीरा निवासी श्री बाल्मीक बैगा को प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पक्का आवास मिला है। पक्का आवास मिलने के बाद श्री बाल्मीक बैगा ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद हेतु कहा कि अब मै अपने परिवार केे साथ सुरक्षित और बेहतर तरीकेे से जीवन जी सकूंगा। उन्होंने कहा कि पहले अस्थायी और कमजोर आवासों में रहने की वजह से कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब पक्का घर मिलने से जीवन स्तर सुधर गया है।