कार से बाइक की टक्कर, युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

कार से बाइक की टक्कर, युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर; बेसुध हुई पत्नी और बच्चे

Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश

चन्दौली वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर चोलापुर थाने की पुलिस पहुंच गई। शव को कब्जे में ले लिया गया। वहीं, दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका इलाज चल रहा है।चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर ग्राम समीप वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर कार के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा युवा गंभीर रूप से घायल हो गयाचोलापुर थाना क्षेत्र के जमुनीपुर निवासी अवनीश कुमार वर्मा उर्फ अमरजीत (42) पुत्र बसंत अपने मित्र सुनील प्रजापति निवासी गरथमा के साथ किसी कार्यवश वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर चोलापुर से वाराणसी की तरफ जा रहा था।मोहांव चौराहे के आगे वह किसी विपरीत दिशा से होते हुए वाराणसी की तरफ जैसे ही बढ़कर गोसाईपुर पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रही है ब्रेजा वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर से अवनीश के सिर में गंभीर चोट आई। पीछे बैठा सुनील भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में अवनीश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, सुनील की हालत चिंताजनक बनी हुई है। मृतक अवनीश के दो पुत्र हैं। घटना से पत्नी पिंकी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

Leave a Comment