
स्टाफ ने बताया- जीरा, रेलवे ने ठोका जुर्माना, वंदे भारत में परोसे गये खाने में निकला कीड़ा :- देश की प्रीमियम ट्रेनों में एक वंदे भारत में यात्रा कर रहे मुर्रगन नामक यात्री को उस समय असुविधा का सामना करना पड़ा जब उसे यात्रा के दौरान परोसे गए खाने में कीड़े मिले. इस घटना के सामने आने पर रेलवे ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कैटरिंग कंपनी पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया है,हैरानी की बात यह है कि कैटरिंग स्टाफ ने यह कहकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की यह कीड़ा नहीं बल्कि जला हुआ जीरा है.आशुतोष मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ मुंबई l