विद्याधर नगर स्टेडियम में ‘हार्मनी’ का आगाज़
विद्याधर नगर स्टेडियम में वार्षिक खेलोत्सव ‘हार्मनी’ के अंतर्गत 21 नवंबर 2024 को एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया। प्रतियोगिता में माहेश्वरी समाज के आठ विद्यालयों के विभिन्न कैटेगरी में लगभग 2500 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री महेंद्र सिंह जी शेखावत (अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसित बास्केटबॉल खिलाड़ी)व श्री अनिल कुमार जी टांक(आईपीएस) ने गुब्बारे उड़ाकर, मशाल जलाकर व खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में ई सी एम एस चेयरमैन श्री केदारमल भाला, वाइस चेयरमैन श्री बजरंगलाल बाहेती, महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन बिहाणी, कोषाध्यक्ष सी ए अनिल कुमार शारदा , सभी विद्यालयों के मानद सचिव , समाज के पदाधिकारीगण व प्राचार्यों ने उपस्थित रहकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के आयोजक एम जी पी एस के मानद सचिव श्री घनश्याम कचौलिया तथा विद्यालय प्राचार्या डॉक्टर सुनीता वशिष्ठ ने छात्रों को खेलकूद का महत्व समझाते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की व हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया।
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिर्पोट