लोकेशन _ उज्जैन
संवाददाता _ विशाल जैन
कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।
उज्जैन _कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा उज्जैन में 1 तारीख से शहर अनलॉक होगा फिर भी शहर में रोजाना 10 से 20 कैस आ रहे है इसलियेव ये कतई न सोचे के कोरों ना पूर्ण रूप से खत्म हो गया है इसलिए शहर के सभी नागरिकों से निवेदन है की मास्क और 2 गज की दूरी का पालन करे और बाजारों में भीड़ न बड़ाए जरूरी हो तभी बाजार जाए और नियमो का पालन करे तथा शहर के समस्त व्यापारी बंधुओ से कहना चाहता है की ग्राहकों को कोरो ना गाइडलाइन का पालन करते हुए ही सामान विक्रय करे।