स्वर्गीय श्री ऋषभ प्रताप सिंह की याद में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ 

स्वर्गीय श्री ऋषभ प्रताप सिंह की याद में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

 

रोहित शर्मा

 

रसमोहनी आज 26.11.2024 को बहगड़ मैदान में आयोजित हुया जिसमें टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रस मोहनी की टीम ने 116 रन बनाए जावावी पारी खेलते हुए धुरवार ने 4 विकेट से मैच को जीता टूर्नामेंट की विजेता राशि 71000 एवं ट्रॉफी उपविजेता की राशि 41000 एवं ट्रॉफी मैं ऑफ दी सीरीज 8100 और ट्रॉफी स्वर्गीय मोतीला त्रिपाठी के याद में उनके सुपुत्र मदन त्रिपाठी,महेंद्र त्रिपाठी , राजेश त्रिपाठी,राकेश त्रिपाठी द्वारा दिया जाएगा । मैं ऑफ दी मैच फाइनल 4100 और ट्रॉफी ।

टूर्नामेंट में 30 टीम हिस्सा ले रही है जिसका फाइनल मैच 8 दिसंबर को खेला जाएगाआज के मैच में मुख्य रूप से रामबती सिंह जिला पंचायत सदस्य वा जनपद सदस्य बिनीता बैगा मुख्य अतिथि रहे जबकि मैच का आँखों देखा हाल दिनेश टांडीया वा एम्पायर जितेंद्र वा अतुल रहे

Leave a Comment