ईवीएम वेयर हाउस का डीएम ने किया मासिक निरीक्षण

रिपोर्टर अनिल सोनी ब्यूरो चीफ बहराइच

बहराइच । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर परिसर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण कर ईवीएम की सुरक्षा इत्यादि का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सी.सर.टी.वी. कैमरे क्रियाशील पाये गये तथा वेयर हाउस भवन मानक के अनुसार फायर एक्सटिंग्यूशर स्थापित पाये गये। वेयर हाउस के निरीक्षण के उपरान्त डीएम मोनिका रानी ने निर्वाचन कार्यालय के पुराने भवन (गोदाम) तथा परिसर स्थित अन्य पुराने भवनों का निरीक्षण करते हुए अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि समिति का गठन कर निष्प्रयोज्य सामग्री का निस्तारण करा दें तथा निष्प्रयोज्य भवनों को हटाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें जिससे उपलब्ध होने वाली भूमि का उपयोग किया जा सके। इस अवसर पर अधि.अभि. जल निगम कमला शंकर, अवर अभि. संदीप कुमार जायसवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शिखा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं।

Leave a Comment