
पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा की मेहनत से नौरंगपुर व कुरडीखेड़ा के बीच चाचाराव नदी पर बनेगा पुल–जनता को बरसात के पानी से मिलेगी निजात…
मिर्जापुर से सुंदरपुर जाने वाले रोड पर नौरंगपुर व कुरड़ीखेड़ा के बीच चाचाराव नदी पर पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा की मेहनत से पुल का निर्माण होगा–पुल का निर्माण होने की खबर लगते ही क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई–और लोगो ने पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा का आभार जताया–बरसात के मौसम में पानी ज्यादा आने के कारण चाचाराव नदी पार करना लोगो के लिए जान जोखिम में डालने से कम नहीं था–बरसात के दिनों में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने चाचाराव नदी का भ्रमण किया था–जिसके बाद पूर्व सांसद ने एक लैटर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को लिखकर नदी पर पुल का निर्माण किए जाने की मांग की थी–जिसके बाद उनकी मेहनत रंग लाई–और नदी पर पुल का निर्माण किए जाने की घोषणा हो गई–पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा पिछले काफी दिनों से नदी पर पुल का निर्माण कराने का लगातार प्रयास कर रहे थे जिसमें वो सफल भी गए–डीसीडीएफ के चेयरमैन सोनेंद्र राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने 14 जुलाई 2023 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेटर लिखकर नदी पर पुल का निर्माण कराए जाने की मांग की थी–इसी को बदौलत नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है!
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़