1 दिसंबर से ओटीपी के आने में होगी देरी :- हाल ही में भारतीय दूरसंचार कंपनियों जिओ, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने अपनी चिंता जताई है, जिसमें OTPs को ब्लॉक करने का प्रावधान है। यह नया नियम 1 दिसंबर से लागू होगा और इसके तहत टेलीकॉम कंपनियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी ट्रांजैक्शनल और सर्विस मैसेज, जो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा भेजे जाते हैं, का ट्रेसेबिलिटी रिकॉर्ड रहे।TRAI ने अगस्त 2023 में टेलीकॉम ऑपरेटरों को बैंकों और वित्तीय संस्थानों से भेजे गए संदेशों को ट्रैक करने का निर्देश दिया था जिसके लिए नवंबर की समय सीमा तय की गई थी। इसी नियम को लेकर कहा गया था कि टेलीकॉम कंपनियां अनुपालन के लिए तैयार हैं, हालांकि कई प्रमुख संस्थाएं (PEs) और टेलीमार्केटर अभी भी बदलाव के लिए तैयार नहीं हैं।इसी कारण कहा गया था कि सिस्टम अपडेट ना होने के कारण 1 दिसंबर से ओटीपी आने में परेशानी हो सकती है लेकिन अब इसे ट्राई ने साफ कर दिया है। ट्राई की ओर से कहा गया है कि 1 दिसंबर से नए नियम जरूर लागू हो रहे हैं लेकिन इससे ओटीपी की सेवा प्रभावित नहीं होगी। पीआईबी की भी फैक्ट चेक टीम ने इस दावे को खारीज कर दिया है।आशुतोष मिश्रा इंडियन टीवी न्यूज़ मुंबई