खबर सहारनपुर से
सहारनपुर पहुंचे मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सुनील कुमार शर्मा
सहारनपुर पहुंचे मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सुनील कुमार शर्मा विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की करी समीक्षा बैठक बोले जो करते हैं भाईचारे की बात उन्हें जाना चाहिए बांग्लादेश
आईटीसी रोड स्थित सर्किट हाउस सभागार में मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग सुनील कुमार शर्मा द्वारा विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग कुंवर बृजेश सिंह, गंगोह विधायक कीरत चौधरी, नकुड विधायक मुकेश चौधरी, जिलाधिकारी मनीष बंसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा सुनील कुमार शर्मा का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि नियमित रूप से जो बैठक होती है सभी विभागों की बैठक की गई। सभी का कार्य संतोषजनक है। अतिक्रमण को लेकर विशेष निर्देश दिए गए हैं। संभल के हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने जानबूझकर सरकार को बदनाम करने के लिए की है। सभी अपराधियों को दंडित किया जाएगा।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़