चंद्रपुर, महाराष्ट्र-(क्रिष्णाकुमार चंद्रपूर) –
बल्लारपुर पुलिस ने 4 दिसंबर 2024 को साईंबाबा वार्ड बल्लारपुर और बामनी से 5 आरोपियों को 3 पिस्तौल और 18 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. इससे चंद्रपुर जिले में हड़कंप मच गया है. इतनी बड़ी संख्या में हथियारों की उपलब्धता और हाल ही में अपराध और गोलीबारी की घटनाओं से यह सवाल खड़ा हो गया है कि क्या चंद्रपुर जिले में अपराध दर बढ़ रही है। हालांकि बल्लारपुर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई करते हुए आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लारपुर पुलिस को बल्लारपुर के साईबाबा वार्ड और पड़ोसी बामनी के कुछ युवकों के पास पिस्तौल और जिंदा कारतूस होने की सूचना मिली थी. यह
सूचना मिलने पर बल्लारपुर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और छापेमारी कर आरोपी मुकेश उर्फ मुक्कू विश्वनाथ हलदर, उम्र 28, अमित दिलीप चक्रवर्ती, उम्र 34, जीतेंद्र सिंह उर्फ निक्कू गोविंदसिंह ढिल्लन, उम्र 29 सभी निवासी शिवनगर वार्ड बल्लारपुर और संघर्ष उर्फ गोलू बंडू रामटेके उम्र 27, निवासी संतोषी माता वार्ड बल्लारपुर, साथ ही पांचवां कश्मीर सिंह पांचों आरोपियों ने महेंद्र सिंह बावरी उम्र 20 वर्ष निवासी फुकटनगर, बामनी को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के पास से 03 पिस्टल एवं 18 जिंदा कारतूस जिनकी कीमत लगभग 97 हजार रूपये है जप्त किया गया है।
बल्लारपुर पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 3-25 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह ऑपरेशन पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु, राजुरा उपविभागीय पुलिस अधिकारी दीपक साखरे, पुलिस निरीक्षक सुनील गाडे, सहायक पुलिस निरीक्षक अंबादास टोपले, उप-निरीक्षक हुसैन शाह, आनंद पारचाके के मार्गदर्शन में चलाया गया। सुनील कामतकर, रणविजय ठाकुर, संतोष दांडेवार, संतोष पंडित, सत्यवान कोटनाके, कविता जुमनके, वशिष्ठ रंगारी, शेखर माथनकर, लखन चव्हाण, मिलिंद चव्हाण, भूषण टोंगे और अन्य पुलिस कर्मी।