सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनौरा गांव के पास हुआ हादसा सोनभद्र । पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बनौरा गांव के समीप बुधवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दो युवकों में से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे में गंभीर रुप से घायल दूसरे युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल से वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उधर घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मनीष कुमार उम्र 23 वर्ष पुत्र पारस व धनराज उम्र 22 वर्ष पुत्र अर्जुन, एक हो बाइक से कही जा रहे थे। बनौरा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। बाद दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मनीष कुमार की मौत हो गई। वहीं घायल धनराज की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। उधर घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने वस्तु स्थिति का जायजा लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।