ओरिया तेली सामाज के द्वारा पूर्व मुखिया सह वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि सह जिला तेली समाज युवा अध्यक्ष उदय साव को नमन करते हुए शोक व्यक्त किया

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो चीफ हजारीबाग।

ओरिया तेली सामाज के द्वारा पूर्व मुखिया सह वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि सह जिला तेली समाज युवा अध्यक्ष उदय साव को नमन करते हुए शोक व्यक्त किया

हजारीबाग:ओरिया तेली सामाज के द्वारा पूर्व मुखिया सह वर्तमान प्रमुख प्रतिनिधि सह जिला तेली समाज युवा अध्यक्ष उदय साव को नमन करते हुए शोक व्यक्त किया गया एवं शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की इश्वर से कामना कि गयी,एवं यथासम्भव मदद करने की कामना करते हुए सामाज के द्वारा मांग की गई कि हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए,एवं प्रशासन से मांग की गई कि इस तरह से जघन्य हत्या पर अंकुश लगाया जाये अन्यथा समाज के लोगों द्वारा आंदोलन किया जाएगा.
बैठक में तेली सामाज के प्रकाश साव,विजय साव ,रणधीर साव ,राजेश साव,घनश्याम साव,हरेंद्र साव, विनोद साव ,सुमित नारायण, भुवनेश्वर साव,रवि साव एवं अन्य लोग उपस्थित हुए

Leave a Comment