*कोटा 02 जून 2021 बुधवार को अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग के तत्वाधान में कोरोना महामारी मे लोक डाउन के दौरान आज प्रातः10:30 बजे फुटपाथ पर अपना जीवन बिताने वाले गरीब परिवार बेसहारा लोगों को भोजन के पैकेट बांटे गए ।संभाग अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल के नेतृत्व में रंगबाडी बालाजी, खडे गणेशजी,बरडा बस्ती तक फुटपाथ पर बैठे मजदूर 151 व्यक्तियों को भोजन बाटा गया ।प्रवक्ता भवानीशंकर गर्ग ने बताया कि आज भोजन वितरण में संस्था के नवीन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल ,मनोज गोयल, हर्षिता अग्रवाल, उपस्थित रहे। आज के भोजन वितरण मे दिनेश मित्तल, श्रीमती निशा मित्तल का सहयोग रहा।
कोटा से शहबाज अहमद की रिपोर्ट