जय हो समिति के स्वच्छता अभियान का 233 वा सप्ताह संपन्न।
नर्मदापुरम से राजेंद्र धाकड़ की रिपोर्ट-
नर्मदापुरम की जय हो समिति ने हमेशा की तरह अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए, अब बारिश के मौसम के बाद फिर से सफाई अभियान शुरू किया है। जय हो सामाजिक कल्याण समिति नर्मदा स्वच्छता अभियान में विगत कई वर्षों से अपना योगदान देते आ रही है, समिति अधक्ष्य अर्पित मालवीय ने बताया हम अपने आसपास के वातावरण को साफ और स्वस्थ बना सकते हैं, हम सब मिलकर इस पहल को सफल बनाएं और अपने घाट को स्वच्छ और सुंदर बनाएं।इस अभियान में शामिल होकर सफाई में अपना योगदान दें और समाज को एक प्रेरणा दें।जय हो समिति के इस प्रयास को क्षेत्रीय नागरिकों ने सराहा और आगे भी ऐसे आयोजनों में सहभागिता की इच्छा व्यक्त की। सफाई करने वालों में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति के विवेक वर्मा, लोकेश विश्नोई, संदीप मालवीय, तरूण यादव, प्रथम बाबरिया, अनुराग यादव, दीपक कलोसिया, रोहित मालवीय, अनुराग वर्मा, संजु प्रजापति, विकास गुप्ता, संजय मालवीय, कौशिक बावरिया, जतिन यादव, राम रजक, सागर पटेल, अंकित सागर, पीतम चक्रवर्ती, विशाल बावरिया उपस्थित रहे।