नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
हजारीबाग।
दारू थाना की बड़ी कामयाबी मोटरसाइकिल,धान व पाईप चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
दारू: दारू थाना क्षेत्र के ग्राम पेटो के अभियुक्त कुलदीप कुमार पिता प्रदीप महतो को दारू थाना कांड संख्या 156/24 दिनांक 10 दिसंबर.2024 का धारा 303(2)/317(2)/317(5) BND 2023 को मोटरसाइकिल, धान एवं पाइप चोरी के आरोप मे विधिगत तरीके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ले भेजा जेल । दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि इस तरह के मामला में त्वरित कार्रवाई करते हुए हर एक मुजरिमों को न्यायिक हिरासत में भेज कर दंड देना हमारा मकसद रहेगा। ताकि इस तरह से अन्य घटना को पंजाब ना दिया जाए इस पर नकैल कसने के लिए मैं अथोचित कार्यरत हूं।