खबर सहारनपुर से
महिलाओं/छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला शोहदा गिरफ्तार
थाना कोतवाली नगर की एंटीरोमियो टीम ने की कार्यवाह
सहारनपुर पुलिस द्वारा लगातार महिलाओं/छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शोहदों को सबक सिखाते हुए जेल भेजा जा रहा हैं, बुधवार को कोतवाली नगर पुलिस की एंटीरोमियो टीम ने एक शोहदे को महिलाओं/छात्राओं के पर फब्तियां कसने पर गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस टीम द्वारा शोहदे पर कानूनी कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गौतम के कुशल नेतृत्व में गठित एंटीरोमियो महिला पुलिस टीम उप निरीक्षक नेहा उपाध्याय, महिला कांस्टेबल अनु व रेणु शर्मा ने बेहट अड्डा से एक शोहदा उदयराज पुत्र गौरीशंकर निवासी शिवेंद्र विहार कॉलोनी, थाना मंडी को महिलाओं/छात्राओं पर फब्तियां कसते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने युवक पर अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया हैं। युवक को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आपको बता दे कि लगातार जनपद सहारनपुर महिला एंटीरोमियो टीम द्वारा महिलाओं/छात्राओं को महिला हेल्प लाइन नंबर सहित अन्य जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा हैं, महिला एंटीरोमियो टीम स्कूल/कॉलेज सहित बाजारों में भी महिलाओं को जागरूक किया जा रहा हैं।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़