तिरोडा – परभणी मे दलित समाज के सोमनाथ सूर्यवंशी कीं पोलीस कस्टडी मे हुई मौत, और दलितो पर परभणी पोलीस के बर्बरता , और अत्याचार के विरोध मे तिरोडा शहर मे अनेक संघटनो ने मिलकर बाईक रॅली निकाली गई , यह रॅली डॉ. बाबा साहब आंबेडकर वाचनालय से सुरवात कीं गई और तहसील कार्यालय तिरोडा मे तहसीलदार मार्फत महामंहीम राष्ट्रपती को निवेदन दिया गया,
परभणी मे एक मनुरुग्ण ने डॉ. बाबा साहब आंबेडकर के पुतले के सामने बनाये गये संविधान कीं प्रतिकृती को नुकसान पोहचाया जिससे दलित समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा था,इसमे महाराष्ट्र पोलीस द्वारा दलित महिला और युवको पर बर्बरता कीं गई और इसमे भीम सैनिक सोमनाथ सूर्यवंशी कीं पोलीस कीं बर्बरता के शिकार हुये और जान गवानी पडी कही दलित महिलाओ को भी पोलीस बर्बरता का शिकार होणा पडा. तिरोडा शहर मे कई संघटनो द्वारा दिये निवेदन मे कहा गया कीं उन पोलीस कर्मचारीयो को तात्काल निलंबित किया जाय और उनपर हत्या का मामला दर्ज कर उनपर कारवाई कीं जाय.
प्रवीण शेंडे
ब्युरो चीफ गोंदिया