खनन माफिया के हौसले बुलंद महेवागंज चौकी क्षेत्र के खंम्भार खेड़ा के पास मिट्टी का खनन हो रहा

लखीमपुर खीरी। खनन माफिया के हौसले बुलंद महेवागंज चौकी क्षेत्र के खंम्भार खेड़ा के पास मिट्टी का खनन हो रहा था जिसकी खबर संकलन के लिए मौके पर कवरेज करने पहुंचे, पत्रकार रामसनेही, संतोष कुमार के साथ पत्रकार अनुराग तिवारी ने अवैध खनन होने की जानकारी चाही जिसपर पड़ोस ग्राम पंचायत गांगाबहेड़़ के खनन माफिया आरिफ पुत्र व पप्पू पुत्रगण लुकमान ने कैमरा छीनते हुए पत्रकारों को गंदी गंदी गालियां देते हुए लात घूसों से काफी मारा पीटा जिसका वीडियो पत्रकार रामसनेही बना रहा था मोबाइल व माइक आईडी छीनते हुए अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्रालियों का वीडियो डिलीट कराया कहा तुम जानते नहीं हो गंगाबहेड़ का नाम मेरे पिता लुकमान के नाम से जाना जाता है मौके की नजाकत को देखते हुए तीनों पत्रकार जान बचाकर भागे विपक्षियों को खनन करने में महारत हासिल है। जो विरोध करता है उसका यही अंजाम होता है विरोधी काफी शातिर दबंग किस्म के ब्यक्ति है जिन्होने खुलेआम एलानिया कहा है खनन करूंगा लेकिन तुम अब इधर से निकल नहीं सकते हैं भयभीत पत्रकार ने महेवागंज पुलिस से शिकायत की उक्त घटना से पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
जिला संवाददाता योगेश कुमार गुप्ता

Leave a Comment