संसद मे डॉ. बाबा साहब आंबेडकर के अपमान के विरोध मे अमित शाह के खिलाफ मोर्चा

संसद मे डॉ. बाबा साहब आंबेडकर के अपमान के विरोध मे अमित शाह के खिलाफ मोर्चा.अमित शाह के पोस्टर को कालिका पोती

 

तिरोडा – संविधान रचियता डॉ. बाबा साहब आंबेडकर पर संसद मे अमित शाह द्वारा किया गया अपमान के विरोध मे गोंदिया जिल्हे के तिरोडा मे अमित शाह के पोस्टर को कालिका पोत कर अमित शाह मुर्दाबाद, अमित शाह को अटक करो के नारे के साथ मोर्चा निकाला गया.यह मोर्चा डॉ. बाबा साहब आंबेडकर पुतला रेल्वे चौकी से सुरवात हो कर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुये पोलीस ठाणा पोहचा, इस मोर्चे मे डॉ. बाबा साहब के विचारो को मनने वाले लोगो ने सहभाग लिया, मोदी सरकार और अमित शाह के खिलाफ लोगो ने जमकर नारे लगाये.

अंत मे प्रवीण चौहान, अजय वैद्य, साजन रामटेके, विजय बनसोड, और कुछ समिती के कार्यकर्ताओ ने ठाणेदार को निवेदन दिया, जिसमे अमित शाह के खिलाफ FIR दर्ज कीं.

यह मोर्चा तिरोडा के सभी संघटनो कीं ओर से शांती पूर्ण ढंग से निकाला गया. शहर मे किसी भी प्रकार कीं अप्रिय घटना ना हो इसलिये उपविभागीय पोलीस अधिकारी झलकर के आदेश पर पोलीस निरीक्षक अमित देशपांडे के नेतृत्व मे पोलीस बंदोबस्त किया गया,

 

प्रवीण शेंडे

ब्युरो चीफ गोंदिया

Leave a Comment