जनपद सदस्य और युवा समाज सेवी खलवारा गांव निवाशी भूपेंद्र सिंह बागरी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कैमोर में मरीजों को फल वितरित कर मनाया अपना 24 व जन्मदिन,
कटनी/ कैमोर आपको बता दे कि भूपेंद्र सिंह बागरी ने खलवारा गांव और उसके आस पास के क्षेत्र में युवा समाजसेवी के रूप में अपनी एक अमिट छवि बनाई है, इन्हें समय समय पर कई बार गरीब बस्तियों में लोगो की मदद करते भी देखा गया है , कोरोना महामारी के समय भी इन्होंने गरीब बस्तियों में लोगो की काफ़ी मदद भी की थी, इसी सिलसिले में भूपेंद्र सिंह बागरी द्वारा 24 दिसंबर को अपना जन्मदिन प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कैमोर में लोगो की समस्याएं सुनते और उन्हें आवश्यक खाद्य पदार्थ दलिया, दूध, जैसी आदि सामग्री महिलाओं को वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान उनकी मित्र मंडली के सदस्य सचिन सिंह रघुवंशी, विकाश दुबे, आकाश मिश्रा, ऋषि केवट, आदि अन्य लोगों की भी उपस्थिति रही।।
इंडियन टीवी न्यूज़ कैमोर से =श्याम गुप्ता की रिपोर्ट