असहाय ग्रामीणों को वितरित किया गया कंबल
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
श्रेया हास्पिटल के चिकित्सकों ने ग्रामीणों के नेत्र की जांच कर दी दवाएं
सोनभद्र। सदर ब्लाक के मुसही चरका टोला में शुक्रवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र बाल्मीकि को अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में श्रेया हास्पिटल के डायरेक्टर के नेतृत्व में चिकित्सकों ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया। बाद नेत्र चिकित्सक डा. स्वेता सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ ग्रामीणों के नेत्र की जांच कर उनमें आवश्यक दवाएं वितरित किया। प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र बाल्मीकि ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीबों को कंबल वितरित करना एक पुनित कार्य है। बताया कि आयोजित कार्यक्रम में गाव के करीब 150 असहाय लोगों में कंबल वितरित किया गया।