विद्यालय में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

मामला विकासखंड कमासिन के ग्राम पंचायत बेर्रांव के कैलाशपति इंटरकॉलेज से आया है जहां पर आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ श्री मनमोहन सिंह के निधन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्णावतार चतुर्वेदी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्रों के द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व कैंडल जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक डॉ रवि करण सिंह, गौरीशंकर सिंह, सुरजन सिंह कुशवाहा ,ने उनके जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि डॉक्टर मनमोहन सिंह हमारे देश के जाने-माने अर्थशास्त्रियों में से एक थे भारत आज अपना एक महान अर्थशास्त्री खो दिया है वह एक प्रखर विद्वान थे बोलते कम थे लोगों की सुनते ज्यादा थे वह अपने करियर में निर्विवाद रहे। ऐसे महान आत्मा को हम शत-शत प्रणाम नमन करते हैं इसी कार्यक्रम में विद्यालय में सभी शिक्षक एवं छात्रों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

बांदा से संवाददाता -विनय सिंह की रिपोर्ट

Leave a Comment