पुलिस टीम ने तीन NBW वारंटी किए गिरफ्तार

खबर सहारनपुर से

पुलिस टीम ने तीन NBW वारंटी किए गिरफ्तार

थाना जनकपुरी पुलिस टीम ने की कार्यवाही

सहारनपुर एसएसपी रोहित सिंह साजवाण, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन के निर्देशन में जनपद पुलिस की अपराधों में लिप्त अपराधियों पर तबतोड़ कार्यवाही जारी हैं। जनपद पुलिस टीमों द्वारा अभियान चलाकर वारंटी/वांछित/चोर/वाहन चोर/नशा तस्कर/शराब तस्कर/गोकश को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा हैं। गुरुवार को थाना जनकपुरी पुलिस ने टीम NBW वारंटियों को गश्त/चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा कानूनी कार्यवाही कर तीनों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को थाना जनकपुरी प्रभारी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, यशपाल सोम, हैड कांस्टेबल विपिन राणा, कांस्टेबल अजय कुमार ने NBW वारंटी इस्लाम पुत्र खुशनुद निवासी मोहल्ला माहीपुरा, जनकपुरी , तरुण कुमार पुत्र पदम सिंह निवासी मौजमपुर, जेल चुंगी, जनकपुरी व लियाकत पुत्र बरकत अली उर्फ रिफाकत निवासी माहीपुरा को चेकिंग/गश्त के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस टीम द्वारा तीनों वारंटियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़

Leave a Comment