सहारनपुर पुराना चिलकाना बस स्टैंड पर सेक्टर 49 में जो नाला बना था उसकी निकासी अरबी मदरसा की तरफ है जो निकासी नहीं हो रही पानी की मोहल्ले वासो कहना है की पार्षद जी से कई दफेकह दिया और पानीटैक आता है तो नाले से पानी निकाल ले जाता है फिर हमारे घरों के आगे भर जाता है जिससे हम और हमारे बच्चे काफी परेशान है हम चल फिर भी नहीं सकते मोहल्ले वाले ताहिर मुशर्रफ हा सादिक पान वाले भूरा डेरी वाले और अन्य मोहल्ले वासी नगर निगम से अनुरोध करते हैं कि इस समस्या को जल्दी ठीक करा कर हमें निजात दिलवाई रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़