जिलाधिकारी ने भूमाफियाओं पर कसा शिकंजा- कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर दर्ज कराया मुकदमा – डीएम द्वारा तहसील रामपुर में की गई कार्रवाई से माफियाओ मे मचा हड़कंप.
जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशों के बाद कब्रिस्तान की भूमि को मुतवल्ली मोहल्ला बाजारकला कस्बा रामपुर मनिहारान निवासी सुभान अहमद उर्फ शाहबुद्दीन अहमद पुत्र बुरहान अहमद के खिलाफ कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा कराने और अवैध रूप से भूमि बेचकर धनराशि प्राप्त करने के गंभीर मामले में मुकदमा दर्ज कराया है-कब्रिस्तान के मुतवल्ली पर आरोप है की द्वारा कबिस्तान की भूमि बिना किसी बैनामें के अवैध रूप से कुछ व्यक्तियों को 10 रुपए और 50 रुपए के स्टाम्प पर रसीद लिखकर भूमि अवैध रूप से बेची गयी तथा अवैध धनराशि प्राप्त की गयी – जिसके लिये सर्वप्रथम दोषी सुभान अहमद उर्फ शाहबुद्दीन अहमद है – जबकि भूमि वर्तमान के अभिलेखो में भी कब्रिस्तान दर्ज है
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़