दारू प्रखंड के बसरिया में विंटर कैंप के तहत भव्य खेल मेले का आयोजन

नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग

दारू प्रखंड के बसरिया में विंटर कैंप के तहत भव्य खेल मेले का आयोजन

हजारीबाग:6 जनवरी 2025 को दर्पण संस्था दानी स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सहयोग से प्रोजेक्ट छलांग के अंतर्गत विंटर कैंप के तहत दारू प्रखंड के बसरिया समुदाय में भव्य खेल मेले का आयोजन किया। इस मेले में लगभग 116 बच्चों के साथ 22 अभिभावको ने उतसाहपूर्वक भाग लिया और कबड्डी, चेन बनाना, फुटबॉल , बैलून फोड़, बिस्किट रेस, खो – खो,और साइकिल रेस जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, उनके खाली समय का सदुपयोग करना और शारीरिक साक्षरता को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम प्रबंधक उपासना वर्मा के नेतृत्व में फील्ड कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार और सिकंदर कुमार राज ने आयोजन को सफल बनाया। मेले के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य गुड़िया देवी नरेश प्रसाद सोनी, संजय प्रसाद कुशवाहा, उदय नारायण महतो, सुरेश प्रसाद,जगलाल यादव, लखन महतो, इश्वर महतो, विजय महतो, संगीता देवी, ललिता देवी, मुकेश प्रसाद, मनोज ठाकुर, नरायण महतो एवं स्थानीय समुदाय और अभिभावकों के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा और बच्चों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Comment