गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय, ग्वालियर के बहुप्रतीक्षित वार्षिकोत्सव के तीसरे दिन की शुरुआत पॉट डेकोरेशन से प्रारंभ हुई। छात्र-छात्राओं द्वारा मिट्टी के बर्तन को सजाया गया। छात्र-छात्राओं की मेहनत देखकर लग रहा था कि वे चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र ना होकर किसी कला महाविद्यालय के विद्यार्थी हों।
इसके पश्चात कैलीग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लेखन की डिजाइन और निष्पादन करना होता है।
सोप मोडलिंग जिसमें साबुन से विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बनाना होता है, आज के दिन के आकर्षण का केंद्र रहा।
विभिन्न क्लू के माध्यम से पहेलियों को हल करने वाले ट्रेजर हंट का आज दूसरा दिन रहा। जहां विद्यार्थियों ने दौड़-भागकर महाविद्यालय में विभिन्न स्थानों पर छुपे हुए क्लू के माध्यम से पहेलियों को हल किया।
एक चिकित्सा छात्र अच्छे बिजनेस की समझ भी रखता है। इसी का दृश्य क्लिनिकल सोसायटी के शार्क टैंक में देखने को मिला जहां विद्यार्थियों ने मरीजों से जुड़े विभिन्न चिकित्सकीय उत्पादों की प्रस्तुति दी।
सामान्य विज्ञान से संबंधित क्विज़ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा अपनी बुद्धिमत्ता का परिचय दिया व अपनी बुद्धि से तीव्रता से उत्तर दिया।
सलाद डेकोरेशन प्रतियोगिता में सब्जियों को बारीक काटकर जिस तरह से सजाया गया उसे देखकर बड़े-बड़े होटल के शेफ भी शर्मा जाएं।
डांस प्रतियोगिता में गणपति गान पर छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति ने वहां उपस्थित सभी व्यक्तियों को साक्षात गणेश देवता के होने का एहसास करवा दिया।
कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता डॉ.आर.के.एस.धाकड़ व सेलीब्रेशन चेयरपर्सन डॉ.वृंदा जोशी ने सभी का आभार व्यक्त किया।