जल्द ही सैलानी देख सकेंगे डिजीटल म्यूजियम में एआई तकनीक से युक्त नई गैलरी को 

डिजीटल म्यूजियम का उन्नयनीकरण का कार्य पूर्णता पर

जल्द ही सैलानी देख सकेंगे डिजीटल म्यूजियम में एआई तकनीक से युक्त नई गैलरी को

 

ग्वालियर दिनांक 08 जनवरी 2025 -ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा महाराज बाड़ा स्थित डिजिटल म्यूजियम सहित अन्य निर्मित म्यूजियम में उन्नयीकरण के तहत विभिन्न एआई तकनीक से युक्त गैलरियांे का समावेश किया जा रहा है। इसी के तहत डिजीटल म्यूजियम में तानसेन होलोग्राम शो, रोटोस्कोप, आर्क म्यूरल व संगीत गैलरी मंे प्राचीन वाधयंत्रो की सुंदर तरीके से स्थापना की गई है। सैलानी यहाँ तानसेन होलोग्राम शो मंे संगीत सम्राट तानसेन द्वारा राग मल्हार की संजीव प्रस्तुति को देख सकेगे, तो वहीं आर्क म्यूरल में स्पेशल प्रोजेक्शन मेपिंग तकनीक के द्वारा दीवार पर बनी ग्वालियर की ऐतिहासिक धरोहरों को लाइटिंग इफेक्ट व साउंड द्वारा सैलानीयों को जानकारी प्राप्त होगी। डिजीटल म्यूजियम में नये कियोस्क व रोटोस्कोपी गैलरी के माध्यम से ग्वालियर का इतिहास तो संगीत गैलरी में पुराने वाघयंत्रो के बारे में नये स्वरूप में जानने व देखने का मौका भी सैलानियों को मिलेगा। डिजीटल म्यूजियम में उन्नयनीकरण के तहत इन सभी नयी गैलरियो की स्थापना संबंधी कार्य को पूर्ण कर लिया गया है। इसी को लेकर आज नगर निगम आयुक्त श्री अमन वैष्णव के निर्देशानुसार सभी नई गैलरीयांे मंे स्थापित किये गये यंत्रों की टेस्टिंग की गई और म्यूजियम के अन्य शेष फिनिसिंग कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिये वेंडर को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।

सूचना क्र./43/

Leave a Comment