ब्याज के पैसे को लेकर पीड़िता के मकान पर जाकर की मारपीट फेंका भर सामान

मवाना मेरठ

संवादाता

प्रिंस रस्तोगी

मोहल्ला तिहाई निवासी सुधा पत्नी ईश्वर ने थाना प्रभारी मवाना को प्रार्थना पत्र देखकर बताया प्रार्थिनी अपने परिवार के साथ भद्राकाली रोड फायर स्टेशन के बराबर में रहती है पीड़ित के पति ने अपनी जरूरत के लिए ₹100000 ब्याज पर लिए थे मेरे सिंह नामक व्यक्ति से मेहनत मजदूरी करके ₹300000 हमने वापस लौटा दिए, मेहर सिंह प्राथमिक के पति के नाम 13 लख रुपए निकाल रहा है प्राथमिक के मकान पर उसकी नजर है इसी बीच प्राथमिक के पति का स्वर्गवास हो चुका है प्रार्थना का परिवार कम पढ़ा लिखा है आज मेहर सिंह चमन सिंह अपने पांच अज्ञात व्यक्तियों के साथ आया और आते ही हमारे साथ गाली-गलौज करने लगा और हमारे घर में घुसकर समान भारत फेंकने लगा प्राथमिक विरोध किया तो एक राय होकर उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी और अश्लील हरकतें करने की अवध व्यवहार करने लगा 13 लख रुपए चाहिए वरना सालो तुम्हें इस मकान में रहने रहने नहीं दूंगा, सारा सामान घर से बाहर फेंक दिया जब आसपास की लोग मौके पर आए जो भी आता रहा उसी को पीटते रहे आसपास के लोगों ने थाना पर सूचना दी मवाना थाना पुलिस के लोग मौके पर पहुंचे और मेहर सिंह अन्य व्यक्तियों को मां ने थाने लाकर की 151 की कार्यवाही।

Leave a Comment