नाबालिग ने चाइनीज मांझा खरीदा तो माता-पिता के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर, DM ने दिए निर्देश; जानें अहम बातें
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली चाइनीज मांझे से आए दिन हादसे हो रहे हैं। कई स्थानों पर भारी मात्रा में मांझा पकड़ भी कर लिया गया है। वहीं, बुधवार को ही तीन लोग हादसे का शिकार हो गए। इसे लेकर अब प्रशासन ने माता-पिता पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है।चीनी मांझे से मौत और लोगों के घायल होने के सिलसिले के बीच प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा कि नाबालिग ने चीनी मांझा खरीद कर पतंग उड़ाई तो उसके माता-पिता की जिम्मेदारी तय की जाएगी। मामले में माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसी तरह चीनी मांझे की बिक्री, भंडारण और खरीदने वाले लोगों के खिलाफ भी केस होगा।जिलाधिकारी ने बुधवार को अपर पुलिस आयुक्त एस. चिनप्पा के साथ मंडलायुक्त सभागार में बैठक की। इसमें चीनी मांझे से हो रही घटनाओं पर चिंता जताई गई। जिलाधिकारी ने कहा कि मांझे का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है, फिर भी मामले सामने आ रहे हैं। अब प्रशासनिक अफसर छापा मार कर कार्रवाई करेंगे।