खबर सहारनपुर मंडलसे
-प्रेस नोट
थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधी अमित माहेश्वरी व अनुराधा माहेश्वरी के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत की गयी कार्यवाही, करीब 20 लाख रुपये की अवैध संपत्ति को किया गया जब्त।
अवगत कराना है कि श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गैंगस्टर अपराधियों के विरूद्ध निरंतर कठोर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 09.01.2025 को तहसीलदार सदर तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गैंगस्टर अपराधी अमित माहेश्वरी पुत्र नरेन्द्र माहेश्वरी व अनुराधा माहेश्वरी पत्नी अमित माहेश्वरी द्वारा अपराध से अवैध धन अर्जित कर अपने अपने नाम से खरीदी गयी करीब 20 लाख रुपये की सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) में जब्त किया गया। अभियुक्तगण अमित माहेश्वरी व अनुराधा माहेश्वरी आईएस-01 गैंग के सदस्य हैं जिनके विरुद्ध रंगदारी, धोखाधडी, गैंगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 02 अभियोग पंजीकृत है।
कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण-
1- ग्राम कूकडा बाहर हदूद थाना क्षेत्र नई मण्डी मे 127.908 वर्ग मीटर का प्लाट ।
*(वर्तमान कीमत लगभग 20 लाख रुपये)
माफिया अमित माहेश्वरी का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 229/22 धारा 342,347,386,452,406,420,323,504,506,120बी भादवि थाना नई मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर।
2- मु0अ0सं0 211/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।
माफिया अनुराधा माहेश्वरी का आपराधिक इतिहासः-
1- मु0अ0सं0 229/22 धारा 342,347,386,452,406,420,323,504,506,120बी भादवि थाना नई मंडी, जनपद मुजफ्फरनगर।
2- मु0अ0सं0 211/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़