खबर सहारनपुर से
आपरेशन क्लीन
थाना नानौता पुलिस ने अवैध शराब का किया विनष्टीकरण,37 मुकदमो में पकड़ी पुरानी शराब हुई जमींदोज
जिलाधिकारी मनीष बंसल एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देशों के चलते व पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन मे
एसडीएम रामपुर मनिहारान युवराज,क्षेत्राधिकारी देवबंद/गंगौह रूचि गुप्ता,आबकारी निरीक्षक अक्षय कुमार एवम अभियोजन अधिकारी देवबंद मौहम्मद अहमद की देखरेख में
माननीय न्यायालय के आदेश प्राप्ति के बाद थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया ने लगभग 1 लाख 56 हजार रुपए की 37 मुकद्दमो मे पकडी 494 लीटर अवैध शराब को किया जमींदोज
जिलाधिकारी मनीष बंसल एवम एसएसपी रोहित सिंह सजवान के दिशा निर्देशों के चलते व एसपी देहात सागर जैन के कुशल निर्देशन मे थाना नानौता पुलिस ने आज *आपरेशन क्लीन* के चलते शराब विनष्टीकरण की प्रक्रिया को पुरा करने के बाद पुलिस एवम प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में 37 मुकदमो में पकड़ी लगभग 1 लाख 56 हजार रूपए की करीब 494 लीटर अवैध देशी/अंग्रेजी शराब को नष्ट करते हुए एक गड्ढा खुदवाकर जमींदोज कर दिया।आपको बता दें,कि थाना परिसर में सफाई व्यवस्था सुचारू रहे,इसी के चलते थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया ने माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्ति के तुरंत बाद विभिन्न मामलों में पकड़ी गई एवम सालों से सढ़ रही 494 लीटर अवैध शराब जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 56 हजार रूपए,को सभी कानूनी प्रक्रिया पुरी करने के बाद थाना नानौता क्षेत्र में ही खाली स्थान पर जेसीबी मशीन से एक गहरा गड्ढा खुदवाकर नष्ट करने के बाद जमींदोज कर दिया।आपको बता दें,कि इस अवैध शराब की विनष्टीकरण की सभी प्रक्रियाओं को पुरा करने में थानाध्यक्ष सचिन पूनिया काफी समय से लगे थे।जिसे आज पुरा करने के बाद 37 मामलों में पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट कर दिया गया।इस मोके एसडीएम रामपुर मनिहारान युवराज,क्षेत्राधिकारी देवबंद/गंगौह रूचि गुप्ता,अभियोजन अधिकारी देवबंद मौहम्मद अहमद,आबकारी निरीक्षक अक्षय कुमार के अलावा थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया,वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह एवम एचएम/उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह मोजूद रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़